Uttar Pradesh: मेरठ में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा रुई का बंडल, डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने उसकी पेट में रुई का बंडल छोड़ दिया. इस मामले में पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का नाम रजनी शर्मा है. उसकी शिकायत पर सहायक मुख्य मजिस्ट्रेट प्राची अग्रवाल के आदेश के बाद शुक्रवार को टीपी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने 30 जून, 2018 को सिरोही नर्सिंग होम में एक बेटी को जन्म दिया था.

वहां डॉ. शिखा जैन ने उसकी सर्जरी की थी. बेटी के पैदा होने के बाद भी मरीज के पेट में लगातार दर्द बना हुआ था. ऐसे में कई बार परामर्श के बावजूद डॉक्टर ने पेट में अल्सर का निदान किया. लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई. ऐसे में उसने किसी दूसरे अस्पताल में दोबारा ऑपरेशन कराया, तो कारण का पता चला.

स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि रजनी शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि डॉ. शिखा जैन की लापरवाही के कारण पेट में रुई का बंडल रह जाने के कारण दर्द हो रहा था. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

इसके बाद उसने अदालत का रुख किया. रजनी शर्मा की शिकायत पर सहायक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्राची अग्रवाल के आदेश के बाद शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया. इस बीच डॉ. शिखा जैन ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है. यह डॉक्टर से पैसे ऐंठने का एक तरीका है.

महिला द्वारा पैसे मांगे जाने के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि उसे इसकी जानकारी नहीं है. मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने कहा कि उन्हें रजनी शर्मा द्वारा उनके कार्यालय में दर्ज कराई गई किसी भी शिकायत के बारे में जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements