छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 3 की मौत, 40 से अधिक घायल

रायपुर: जम्मू कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस यूपी में हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल है. इस हादसे पर सीएम साय ने दुख जताया है.

कैसे और कहां हुआ हादसा

शनिवार तड़के साढ़े 3 बजे की घटना है. श्रद्धालुओं से भरी बस फिरोजाबाद जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस में 65 श्रद्धालु सवार थे. हादसे में 40 लोग घायल हो गए, जिन्हें फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज और सैफई में भर्ती कराया गया. लगभग 25 यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई. इलाज के दौरान 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम साय ने जताया दुख

सीएम साय ने एक्स पर लिखा-“छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटने की दुःखद खबर आ रही है. बस में सवार 65 श्रद्धालु में से तीन के निधन और 40 लोगों के घायल होने की खबर है, घायलों के जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में इलाज की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन से बात कर डॉक्टरों को उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.”

ड्राइवर को झपकी आने से हादसे की आशंका

हादसा सुबह साढ़े 3 बजे हुआ यानि ड्राइवर रात भर बस चला रहा था, ऐसे में आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. फिलहाल इसकी जांच चल रही है.

Advertisements
Advertisement