छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो यात्री बस के नीचे दब गए। जेसीबी की मदद से बस को उठाकर दोनों यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में करीब 6 यात्रियों को अधिक चोटें आई हैं। घटना रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, राजपुर से वाड्रफनगर के लिए चलने वाली आनंद यात्री बस (क्रमांक सीजी 15 एबी 0455) शनिवार सुबह यात्रियों को लेकर वाड्रफनगर के लिए रवाना हुई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। रनहत चौकी क्षेत्र के मकरो में नाले के पास तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर सड़क से उतरी और जंगल किनारे गड्ढे में पलट गई।
दो यात्री नीचे दबे
बस ड्राइवर के रॉन्ग साइड में पलटी। बस में दो सवार यात्री नीचे दब गए। गनीमत यह रही कि बस का पूरा वजन उन पर नहीं पड़ा। जेसीबी की मदद से बस को उठाकर दोनों यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में बस के सामने की विंड स्क्रीन टूट गई। बस में सवार अन्य यात्री सामने की ओर से बाहर आ गए। बस में सवार 6 यात्रियों को चोटें आई हैं।
घटना की सूचना पर रनहत चौकी प्रभारी उमेश सिंह के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में भर्ती कराया गया है। मामूली रूप से घायलों का रनहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।