नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लगता दिखाई दे रहा है। रोजाना ही सड़क हादसों में जहां वाहन सवार चोटिल हो रहे है, या फिर अपनी जान गवां रहे है। ऐसा ही हादसा मंगलवार की शाम एक बार फिर उस समय घटित हुआ, जब तेंदूखेड़ा गाडरवारा सड़क मार्ग पर दाने बाबा की पहाड़ी पर यात्री बस पलट गई, हादसे में बीस यात्री घायल हो गए।
वहीं चार यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें गाडरवारा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल नरसिंहपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सिंह ट्रेवल्स बस जबलपुर से आकर ग्राम गंगई जा रही थी
तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर अचानक से बस के सामने आ गया जिसे बचाने के प्रयास में बस ड्राइवर द्वारा दूसरी दिशा में वाहन को मोड़ा लेकिन वह वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस मार्ग से नीचे उतरकर पलट गई।
बस पलटने के साथ ही यात्रियों की चीख पुकार मचनी शुरू हो गई, स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल ही क्षेत्रीय थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीयजनों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला
गया।।