Vayam Bharat

नागपुर से इंदौर जा रही बस पुल से गिरी, ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बचाईं 19 जिंदगियां

 

Advertisement

मध्य प्रदेश : खंडवा जिले के टिथिया जोशी गांव में एक स्लीपर बस के पुल से नीचे गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.नागपुर से इंदौर जा रही चौहान कंपनी की स्लीपर बस (MP09 FA 1986) सुबह 5 बजे पुल पार करते समय पलटी खा गई. हादसे में करीब 19 यात्री घायल हुए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

ग्रामीणों की त्वरित मदद से बची कई जिंदगियां

पुल से गिरने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद को दौड़े और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला.डायल 100 और 108 एंबुलेंस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचीं। करीब 13 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.

सभी घायल खतरे से बाहर

अस्पताल पहुंचे यात्रियों में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. डॉक्टरों के मुताबिक, प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों की हालत स्थिर है.मौके पर पहुंचे तहसीलदार महेश सिंह और रामनगर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज दवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

चश्मदीद बुजुर्ग ने साझा किया अनुभव

हादसे के दौरान घायल हुए बुजुर्ग भारत लाल जायसवाल ने बताया कि वे अमरावती से इंदौर जा रहे थे.बस पुल पार करते समय स्टॉपर से टकराकर नीचे गिर गई. हादसे में वे दो अन्य यात्रियों के नीचे दब गए थे.ग्रामीणों ने उन्हें हाथ पकड़कर खींचकर बाहर निकाला.

प्राथमिक जांच और राहत कार्य जारी

बस के पलटने का कारण पुल पर अचानक आया मोड़ बताया जा रहा है.पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.इस हादसे में सभी की जान बच जाना एक बड़ी राहत है. प्रशासन और ग्रामीणों की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित बड़ी दुर्घटना को टाल दिया.

Advertisements