‘Hello, गोल्डी बराड़ का भाई बोल रहा हूं…’, व्यापारी को एक करोड़ की रंगदारी की कॉल, लेकिन पुलिस ने किया ये खुलासा!

पंजाब के मोहाली के सोहाना पुलिस स्टेशन के एक ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पंजाब पुलिस ने शनिवार को बताया कि विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के भाई के नाम पर 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने पैसे ऐंठने की कोशिश की, लेकिन उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान लवजीत के रूप में हुई है. उसने एक ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. फरीदकोट के बरगारी निवासी लवजीत ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

डीजीपी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आरोपी के खिलाफ सोहाना पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए वर्चुअल नंबर और सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया. पुलिस की नजर से बचते हुए उसने व्यापारी को जबरन वसूली के लिए कॉल किए.”

डीजीपी ने कहा, “हाल के कई मामलों में यह देखा गया है कि अज्ञात अपराधी, जिनका गैंगस्टरों से कोई वास्तविक संबंध नहीं है, ऐसे झूठे दावों के जरिए लोगों के डर का फायदा उठा रहे हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि जब भी जबरन वसूली के लिए कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि पुलिस समय रहते कानून अपना काम कर सके.”

बताते चलें कि पिछले साल अगस्त में दिल्ली के वसंत विहार के एक मशहूर बिल्डर को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से दो करोड़ रुपए की रंगदारी की कॉली आई थी. वीरा बिल्डर और डेवलपर के मालिक को आई इस धमकी भरी कॉल के बाद स्थानीय थाने में केस दर्ज किया गया था. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठकर ऐसे कॉल कराता रहता है.

इस मामले में धमकी भरे कॉल के बाद बिल्डर को व्हाट्सएप पर एक ऑडियो फाइल भी भेजी गई. इस ऑडियो फाइल में गोल्डी बराड़ की आवाज स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही थी. बिल्डर ने इस ऑडियो को तुरंत पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने ऑडियो का वेरिफिकेशन किया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि आवाज सचमुच गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ही थी.

Advertisements