Left Banner
Right Banner

सुपौल में कारतूसों का जखीरा बरामद, जीतू व अनिल की हुई गिरफ्तारी

सुपौल: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इतना ही बैठकों का भी दौर चल रहा है. इसी क्रम में जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कारतूसों का जखीरा बरामद किया गया है. इसमें दो की गिरफ्तारी हुई है. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी और बिहार पुलिस ने दो तस्करों को 8 एमएम के 99 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है.

यह कार्रवाई चुनावी सतर्कता अभियान के तहत की गई, ताकि बार्डर क्षेत्र में अवैध हथियारों, नशीली पदार्थों और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. कमांडेंट गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एसएसबी और बिहार पुलिस की तीन टीम ने पैट्रोलिंग के दौरान भीमनगर थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध बेलोनो कार को रोककर जांच की गई. जिसमें से 8 एमएम के 99 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

कमांडेंट सिंह ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है और उनके बैकवर्ड तथा फॉरवर्ड लिंकेज की गहन जांच की जा रही है, ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनावी माहौल में हथियारों की तस्करी किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस का संयुक्त गश्ती अभियान लगातार चलाया जा रहा है. अवैध हथियार, शराब और नशीली पदार्थ की तस्करी पर नकेल कसने के लिए नाइट पैट्रोलिंग और चेकिंग को और अधिक सख्त किया गया है. इसी कड़ी में सूचना पर एसएसबी के साथ मिलकर छापेमारी की गई, जिसके तहत कारतूसों की भारी खेप के साथ दो संदिग्धों को पकड़ा गया.

एसडीपीओ ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाले तस्करों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है. गिरफ्तार युवक की पहचान वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड 12 निवासी जीतू भगत व वार्ड 13 निवासी अनिल कुमार के रुप में की गई.

.

Advertisements
Advertisement