बहराइच: पयागपुर थाना क्षेत्र के काँधिकुइयां रेलवे क्रॉसिंग पर एक मामूली सड़क दुर्घटना ने भयानक रूप ले लिया. ज़ाइलो कार और बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद शुरू हुआ विवाद जल्द ही खूनी मारपीट में बदल गया.
हमले में त्रिशूल और फरसे जैसे धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें राम प्रकाश मंदिर के पुजारी समेत करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी मौके पर पहुंचे.
मामूली टक्कर, बड़ा बवाल
घटना जाम के दौरान हुई, जब एक ज़ाइलो कार ने कृष्ण कुमार तिवारी की बुलेट को टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस के बाद कार सवार श्वेत वस्त्रधारी सनातन धर्म प्रचारकों ने दूसरे पक्ष पर अचानक त्रिशूल और फरसे से हमला कर दिया.
इस हमले में पुजारी शंकर (30 वर्ष), रवि (25 वर्ष), राज (18 वर्ष) और कृष्ण कुमार (50 वर्ष) समेत लगभग आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए। गंभीर घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
विधायक प्रतिनिधि ने जाना हाल, पुलिस ने की आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना की खबर सुनते ही विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग की. घायल कृष्ण कुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया.
थानाध्यक्ष मिथिलेश राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को शस्त्रों सहित हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने पुष्टि की है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी श्वेत वस्त्रधारी बताए जा रहे हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले के सभी पहलुओं पर गहन जांच जारी है.