बरेली: रविवार सुबह जिला अस्पताल मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब इमरजेंसी वार्ड में नशे की हालत मे सिपाही कार लेकर घुस गए गनीमत रही कि तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मरीज तीमारदार और अस्पताल के कर्मचारी बच गए वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. मामले में दोनों आरोपी सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
दरअसल आज रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार जिला अस्पताल के मुख्य द्वार से अंदर आई कार के चालक ने कार की रफ्तार को धीमा नहीं किया और कार को लेकर वह इमरजेंसी वार्ड की तरफ बढ़ने लगा और सीधा वार्ड के गेट के आगे लगे पोल में कार को भिंडा दिया इस दौरान अस्पताल में मौजूद हर किसी की सांस अटक गई कार रुकी तो लोगों की जान में जान आई.
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि दो सिपाही कार में सवार होकर आए थे यह सिपाही अस्पताल में भर्ती एक बंदी की सुरक्षा में लगे हैं उनकी जानकारी जेलर को दे दी गई है उन्होंने बताया कि कार पोल से टकराने के बाद स्ट्रेचर से टकरा गई जिससे कार आगे से छतिग्रस्त हो गई.