सीकर: जिले के हर्ष पर्वत से देर रात एक स्कोडा गाड़ी करीब 250 फिट गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के अनुसार हादसे में एक महिला और पुरुष की मौत हो गई. वहीं एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा इतना भयानक था की गाड़ी के खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात 9:30 बजे के करीब वॉच टावर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार एक महिला और पुरुष की मौत हो गई. वहीं एक युवती गंभीर रूप से घायल हैं, जिसको सीकर के कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना के बाद जीणमाता व सदर थाना खाटूश्यामजी के पुलिस जाब्ते के साथ ही सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची है और कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
सीकर का हर्ष पर्वत करीब 3100 फीट ऊंचा है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. एसके हॉस्पिटल में भर्ती प्रीति (27) ने बताया- हादसा रविवार रात करीब 9:30 बजे हुआ था. और वह जयपुर में नौकरी करती है.