मध्य प्रदेश के रायसेन में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रायसेन के खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने टक्कर मार दी. घटना में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं एक 5 वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 45 वर्षीय राजेंद्र भी शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह 8 बजकर 55 की पर भोपाल सागर रोड पर अमरावत के पास हुई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 वर्षीय पवन और 45 वर्षीय राजेंद्र शामिल हैं. जबकि 6 लोग घायल हुए हैं, जिसमें महिलाओं समेत बच्चे भी शामिल है. घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना के दौरान श्रद्धालुओं को टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है और कार्रवाई करने की बात कह रही है.
हादसे में 6 लोग घायल
इस सड़क हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. इनमें चार महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं. घायलों की पहचान रेखा, सुशीला बाई, दौलत भाई, पानबाई, समृद्धि और प्रियंका के रूप में हुई है. सभी घायलों का जिला अस्पताल मेंइलाजचलरहाहै. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की है और घायलों की मदद की.