रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आई कार… ड्राइवर की हालत देख हैरान रह गए लोग!

कर्नाटक के कोलार के टेकल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जगह कार नजर आई. एक शख्स ने रेलवे स्टेशन में ट्रैक पर ही कार उतार दी. गनीमत रही कि जब ये गाड़ी प्लेटफार्म के अंदर घुसी, तब किसी ट्रेन के आने का समय नहीं था, जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. कार चालक शराब के नशे में धुत था, जिस वजह से वह बैलेंस नहीं बना पाया और कार सीधा रेलवे ट्रैक पर उतर गई.

Advertisement

ये घटना शनिवार की बताई जा रही है.जहां एक शख्स ने शराब के नशे में कार को रेलवे स्टेशन में घुसा दिया. पहले वह मारुति स्विफ्ट डिजायर कार लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. इसके बाद उसने गाड़ी को रेलवे टिकट काउंटर के ठीक सामने सीढ़ियों से उतारी और सीधे रेलवे प्लेटफार्म में लेकर घुस गया. ड्राइवर कार पर बैलेंस खो चुका था. हालांकि गाड़ी रेलवे ट्रैक पर रुक गई. इसे देखते ही आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

हो सकती थी बड़ी घटना

कार चाल का नाम राकेश है, जो कार लेकर रेलवे स्टेशन में आया था. उसने बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी. उसे अपना होश तक नहीं था. इसलिए वह कार को भी कंट्रोल नहीं कर पाया. टेकल रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें आती-जाती हैं. ऐसे में अगर हादसे के वक्त कोई ट्रेन ट्रैक से गुजर रही होती तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि कोई ट्रेन नहीं आई और घटना टल गई.

पुलिस हिरासत में ड्राइवर

इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने देर रात जेसीबी बुलाकर कार को रेलवे ट्रैक से हटवाया. घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि कार चालक को चोट नहीं आई है. कार के मालिक राकेश को रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. राकेश के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. राकेश की मेडिकल जांच भी कराई गई.

Advertisements