Vayam Bharat

इटावा में शिवलिंग तोड़ने का मामला आया सामने, गांव में मचा कोहराम

 

Advertisement

इकदिल:-इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी फूफई गाँव में बना मंदिर पर कल शाम 5:00 बजे मंदिर पर तोड़फोड़ की घटना सामने आयी.गांव के रहने वाले गौरव दुबे के द्वारा बताया गया मंदिर के पास एक पानी का समर लगाया जा रहा था जिसमें पानी नहीं निकला. तो गाँव के व्यक्ति आहत होकर मंदिर पर बेलचा लेकर पहुंच गए.

और मंदिर में लगे शिवलिंग को तोड़ दिया. यह पूरी घटना कल शाम 5:00 बजे की है. सुबह जब गांव वालों को इसकी जानकारी हुई तो भारी संख्या में गांव के लोग मंदिर के पास इकट्ठा हो गई और राजीव दुबे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

गांव की रहने वाली कुछ महिलाओं के द्वारा बताया गया है. वह रोज इस मंदिर में पूजा किया करते थी. राजीव दुबे की धर्मपत्नी के द्वारा इकदिल थाना पुलिस को बताया है.हमारे द्वारा अपने पति को समझाया गया था कि मंदिर में तोड़फोड़ ना करो.

कैलाश गिरी महंत ने इटावा पुलिस से व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. महंत जी ने बताया है. इस व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.

Advertisements