धमतरी जिले में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। ग्राम पंचायत जुनवानी में दो सगे भाई और उनका एक दोस्त तालाब में नहाने गए थे। नहाते नहाते तनुज दास (10) और विवेक साहू (7) बहुत ज्यादा गहराई में चले गए। जिससे वे डूबने लगे।
सभी ने चीख पुकार लगाई लेकिन दूर-दूर तक कोई नहीं था। दोनों ने जाकर ग्रामीणों को बुलाया। जैसे तैसे विवेक को बाहर निकाल लिया गया लेकिन तनुज को बाहर निकालने में देरी हो गई और वह पूरी तरह से डूब गया। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।
थोड़े समय बाद एक बच्चे को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है। दूसरे बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
खेलते खेलते नहाने चले गए
ग्राम जुनवानी के पूर्व सरपंच राकेश साहू ने बताया की गांव तीन बच्चे खेलते खेलते तालाब की ओर चले गए। गर्मी को देखते हुए तीन बच्चें तालाब में नहाने लगे। जिसके बाद एक पहले से बाहर निकल गया। वहीं दो बच्चों ने बहुत ज्यादा पानी पी लिया।
1 बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी
तालाब से ही ग्रामीणों को चीख पुकार लगाई। जब ग्रामीण तालाब आये तो तनुज दास और विवेक साहू को अस्पताल ले जाया गया। विवेक को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती की गई। थोड़ी देर बाद परिजनों ने अपनी मर्जी से जिला अस्पताल से निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उनका इलाज जारी है।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
ग्राम गुजरा के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने तनुज दास मानिकपुरी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गांव में मातम छा गया। पुलिस ने तनुज दास मानिकपुरी के शव को मरचुरी में शिफ्ट किया। पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा जाएगा।