राजनांदगांव : जिले की लालबाग पुलिस को बीते 22 नवंबर को थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.जहां पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है वही आरोपी के पास से चोरी किए जेवरात भी जप्त किए हैं.
पूरा मामला राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना क्षेत्र का है जहां प्रार्थी और उसका परिवार किसी शादी में शामिल होने घर में ताला लगा कर गए हुए थे और रात में घर वापस पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ पाया और अन्दर कमरे में पहुंचने पर घर का सामान भी बिखरा हुआ था.
प्रार्थी ने लालबाग थाना पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना लालबाग और साइबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू की गई. प्रार्थी के घर में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति को घटाना को अंजाम देते हुए और उसके साथी को रोड किनारे रेकी करते हुए देखा गया.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के हुलिए के हिसाब से पतासाजी शुरू की इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ऐसे ही हुलिए का एक आदमी चोरी का सामान खपाने के लिए फरहाद चौक के पास ग्राहक खोज रहा है जिसे पुलिस ने नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया.आरोपी रवि साहू ने पुलिस की पूछताछ में अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया और बताया कि चोरी के अगले दिन अपने साथी के साथ घर आकर यूट्यूब से सोना गलाने की विधि को देखकर गलाया और बाद में हिस्सा बंटवारा कर लिया.
पुलिस में आरोपी के पास से लगभग 1लाख 15हजार रुपए के जेवरात सहित घटना में प्रयुक्त बाइक जप्त की है. पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी एक शातिर चोर है जो जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के साथ थी महाराष्ट्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है वही आरोपी 7 मामलों में पहले भी जेल जा चुका है और जेल से छूटने के बाद से लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है.