उत्तर प्रदेश के सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब शक्तिनगर से तुगलकाबाद जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई. स्टेशन मास्टर की सतर्कता और दमकल विभाग की तेजी से की गई कार्रवाई के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है, जब पीके जीडी नाम की यह मालगाड़ी सोनभद्र रेलवे स्टेशन पहुंची. सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन को क्रॉसिंग के लिए स्टेशन पर रोका गया है. करीब एक घंटे बाद, सुबह 11:30 बजे, मालगाड़ी के लोको पायलट ने देखा कि एक बोगी से धुआं निकल रहा है. बिना समय गंवाए, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी.
स्टेशन मास्टर ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल की टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद, दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.
आग बुझने के बाद, मालगाड़ी को उसके गंतव्य, तुगलकाबाद की ओर रवाना कर दिया गया. स्टेशन मास्टर की समय पर की गई कार्रवाई और दमकल विभाग की मुस्तैदी की वजह से न सिर्फ एक बड़ा रेल हादसा टल गया, बल्कि किसी तरह का कोई जान-माल का नुकसान भी नहीं हुआ. यह घटना रेलवे सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर रेखांकित करती है.