भिलाई में कोयला लोड करके जा रही ट्रेन की बोगी में आग लग गई गई। पायलेट ने जब बोगी से धुंआ निकलता हुआ देखा तो इसके बाद इसकी सूचना कंट्रोल में दी। सूचना मिलते ही ट्रेन को भिलाई नगर स्टेशन में खड़ा कराया गया। इधर सूचना मिलते ही एक फायर ब्रिगेड व दमकल कर्मी वहां पहुंच गए थे। उन्होंने आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रने आगे रवाना हुई।
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर कोयला से भरी ट्रेन की बोगी में आग लग गई। इसकी सूचना पर अग्निशमन कार्यालय को मिली। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने कोयला से भरी बोगी में लगी आग को बड़ी सावधानी से और हाई टेंशन तार से खुद का बचाव करते हुए काबू पाया। अग्निशमन कर्मियों ने आग को दूसरी बोगी की तरफ़ बढ़ने से रोक लिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।