Uttar pradesh: वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरखे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर 13 फीट ऊंचे स्मारक चरखे का अनावरण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित किया.
उन्होंने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की नई कड़ी ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत अभियान को नई दिशा दी है उन्होंने पिछले 10 वर्षों में खादी एवं ग्रामोद्योग की उपलब्धियां को बताया इसके साथ ही स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार खादी एवं ग्रामोद्योग के कारोबार ने 1लाख 55 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर कीर्तिमान बनाया है। और कहां कि यह चरखा क्रांति से पहली बार लाख नए रोजगार सृजित हुई है.
खादी के 5 लाख कारीगरों में 80 फ़ीसदी महिलाएं है.चरखी के प्रचार प्रसार के लिए पिछले दिनों देश के विभिन्न जगहों पर स्मारक चरखो की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम का महत्व समझाने के लिए भी यह स्थापित किए जा रहे हैं.