लखीमपुर खीरी: सिंगाही से शनिवार को अनोखी कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें 151 फीट लंबे तिरंगे के साथ ब्रह्मोस मिसाइल का प्रतिरूप लेकर कांवड़िये निकले. यह कांवड़ आकर्षण का केंद्र रहा. सावन माह में कांवड़ यात्रा के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. शिवभक्ति से सराबोर कांवड़ियों में आस्था के साथ देशभक्ति का संगम देखने को मिल रहा है.
लखीमपुर खीरी के सिंगाही से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जहां 151 फीट लंबे तिरंगे को लेकर अनोखी कांवड़ यात्रा निकाली गई. इसमें ब्रह्मोस मिसाइल का प्रतिरूप भी आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान कांवड़िये भजनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे. फरधान के गोला लखीमपुर मार्ग सावन माह में कांवड़ यात्रा के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. शिवभक्ति से सराबोर कांवड़ियों में आस्था देखने को मिल रहा है.
ऐसे ही फरधान क्षेत्र के गांव फरधान और दुघड़ा के शिवभक्त आज पांच दिन कंधो पार कांवाड़ लेकर गोला जा रहे है. कांवाडियां विशाल वर्मा ने सरजू नदी से मंगलवार को कांवड़ भरकर चले थें. दो कांवड़ है जिनमें 51-51 लीटर जलभर जा रहे है. इस दौरान कांवड़िये भजनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे.