Left Banner
Right Banner

आस्था और तकनीक का संगम: अयोध्या की रामलीला ने 50 करोड़ से ज्यादा दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

अयोध्या: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में हो रही भव्य रामलीला ने इस बार इतिहास रच दिया है. बॉलीवुड और टीवी सितारों की दमदार प्रस्तुति से सजी इस रामलीला ने महज तीन दिन में 50 करोड़ ऑनलाइन दर्शकों का आंकड़ा पार कर लिया है. रामकथा पार्क से मंचित इस सातवें संस्करण की गूंज देश ही नहीं, पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है.

शुरुआती दिनों में ही 18 करोड़ दर्शक जुड़ गए थे और अब आंकड़ा 51 करोड़ के पार पहुंच चुका है. पिछले साल 41 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन रामलीला देखी थी, लेकिन इस बार दर्शकों की संख्या का रफ्तार चमत्कारिक है. आयोजकों का दावा है कि यह संख्या एक अरब तक भी जा सकती है.

 

रामलीला का प्रसारण आराधना टाटा प्ले, शीमारू यूट्यूब, एयरटेल, वीआई ऐप, फेसबुक पेज, डिस टीवी, वीडियोकॉन समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर हो रहा है. आयोजन समिति के महासचिव शुभम मलिक का कहना है– संख्या हर साल बढ़ती है, लेकिन इस बार का उछाल अप्रत्याशित और अद्भुत है. वहीं अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी ने इसे श्रीराम कथा की महनीयता का जीवंत प्रमाण बताया.

इस बार की रामलीला में पुनीत इस्सर, रविकिशन, मनोज तिवारी, अवतार गिल, रजा मुराद, बिंदु दारा सिंह और मिस इंडिया यूनिवर्स मणिका विश्वकर्मा जैसे बड़े नाम मंच पर श्रीरामकथा को जीवंत कर रहे हैं. आधुनिक तकनीक, बॉलीवुड सितारों और आस्था के मेल ने अयोध्या की रामलीला को वैश्विक मंच पर नए शिखर पर पहुंचा दिया है.

 

Advertisements
Advertisement