टेक्नोलॉजी और टैलेंट का संगम: राजस्थान से निकलेगी भविष्य की महिला फुटबॉल टीम, फुटबॉल गर्ल्स अकादमी हुआ शुभारंभ

उदयपुर: महिला फुटबॉल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के साथ मिलकर जावर में उत्तर भारत की पहली टेक्नोलॉजी-आधारित जिंक फुटबॉल गर्ल्स अकादमी का गुरुवार को शुभारंभ किया गया है. यह पहल हिन्दुस्तान जिंक के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत की गई है, जिसमें एआईएफएफ तकनीकी और रणनीतिक सहयोग प्रदान कर रहा है.

विशेष रूप से बालिकाओं के लिए बनाई गई यह आवासीय अकादमी उन्हें विश्वस्तरीय फुटबॉल प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करेगी, जिससे वे भविष्य में इस खेल में करियर बना सकें. उद्घाटन समारोह में भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान स्वीटी देवी, एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे, निवृति कुमारी मेवाड़, सलूंबर के जिला कलेक्टर अवधेश मीणा, हिन्दुस्तान जिंक व एआईएफएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह अकादमी अत्याधुनिक एफ-क्यूब (F-Cube) तकनीक से सुसज्जित है, जो खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन, शारीरिक और मानसिक विकास, पोषण, संज्ञानात्मक क्षमता और तकनीकी कौशल का मूल्यांकन एवं विश्लेषण करती है.  यह तकनीक फुटबॉल व फिटनेस ट्रेनिंग के साथ-साथ कौशल उन्नयन के लिए एक स्मार्ट व इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म प्रदान करती है.

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य लड़कियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और प्रतिस्पर्धी बनाना है.  वहीं एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने उम्मीद जताई कि आगामी पांच वर्षों में इस अकादमी से अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

प्रारंभिक बैच में राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और झारखंड सहित विभिन्न राज्यों की 20 अंडर-15 बालिकाएं शामिल की गई हैं, जिसे अगले 12 से 18 महीनों में बढ़ाकर 60 करने की योजना है. अकादमी में तीन फीफा क्वालिटी टर्फ, प्राकृतिक घास का 7×7 मैदान, मल्टी-स्पोर्ट्स ग्राउंड, तथा ‘द फुटबॉल लिंक’ जैसी साझेदार संस्था की विशेषज्ञता भी शामिल है. यह पहल न केवल उदयपुर या राजस्थान, बल्कि पूरे देश में महिला फुटबॉल की दिशा में एक नया युग स्थापित करने का संकेत है.

Advertisements