-Ad-

चंदौली में कार के बोनट से निकली शराब की खेप, पुलिस ने तस्कर को दबोचा

चंदौली: शराब तस्कर अब तस्करी के लिए चौंकाने वाले तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला चंदौली जिले से सामने आया है, जहां शराब तस्कर ने अपनी कार के बोनट को ही शराब गोदाम बना दिया था. लेकिन पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सूचना से उसकी ये तरकीब ज्यादा देर तक काम नहीं आई.

Advertizement

चंदौली पुलिस ने लीलापुर फाटक के पास एनएच-2 नरसिंहपुर ओवरब्रिज से एक बुलेट-कार को रोककर जब तलाशी ली तो कार के बोनट से 8 पीएम ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 43.2 लीटर टेट्रा पैक बरामद किए गए. ये शराब 5 पेटियों में 180 एमएल के 240 पैकेट के रूप में छिपाकर ले जाई जा रही थी. बरामद शराब की कीमत करीब 32,000 रुपये आंकी गई है.

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह यह शराब वाराणसी से बिहार में बेचने के लिए ले जा रहा था, जहां इसकी बिक्री प्रतिबंधित है और मुनाफा अधिक मिलता है. तस्कर ने शराब को पकड़ से दूर रखने के लिए बोनट के भीतर गुप्त तरीके से छिपाया था, ताकि यह किसी को शक न हो. लेकिन पुलिस की सतर्कता और खोजी निगाहों से उसकी यह चाल नहीं बच सकी.

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे शराब विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी सदर और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह की टीम ने की. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तस्करी नेटवर्क तक पहुँचने के लिए जांच जारी है.

Advertisements