बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक मंदिर के पास युवक की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक दिव्यांग था. मंदिर के पास घटी इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के मनेर थाना अंतर्गत गौरैया स्थान में एक दिव्यांग युवक की हत्या कर दी गई. लोगों की नजर में जब यह घटना सामने आई तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मृतक का नाम जीत लाल राय बताया जा रहा है. मृतक शेरपुर का निवासी था. वह अपने बहनोई जीवराखन टोला निवासी रुदल राय के यहां रहता था. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या पत्थरों से कुचलकर की गई. मौके पर उसका शव पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. पुलिस की शुरुआती जांच में यह तस्वीर साफ हुई कि हत्या पूर्व नियोजित थी
पूछताछ में हुए कई खुलासे
घटना के बाद अपनी जांच को तेज करते हुए पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की. इसके बाद जांच क्रम में मंदिर के सफाई कर्मी लक्ष्मण राय द्वारा बताया गया कि गोरख राय और उसके भाई के द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मंदिर की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. जिसमें यह स्पष्ट दिख रहा था कि मंदिर के चबूतरे पर सो रहे एक व्यक्ति के ऊपर पत्थर से वार करके एक व्यक्ति भाग रहा है. जबकि दूसरा मंदिर के बाहर पहरेदारी कर रहा है. पत्थर से मृतक को मारने वाले व्यक्ति की पहचान मंदिर थाना के ही जीवरखंड टोला निवासी बुलू राय और पहरेदारी करने वाले व्यक्ति की पहचान लक्ष्मण राय के रूप में की गई. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त बुलू राय और सफाई कर्मी लक्ष्मण राय को गिरफ्तार कर लिया.
दूसरे को फंसाने का था प्लान
पुलिस ने जब इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि कुछ ही दिन पहले मंदिर से एक लाउडस्पीकर की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मंदिर के सफाईकर्मी लक्ष्मण राय को पकड़कर पूछताछ की थी. इन दोनों ही आरोपियों को यह शक था कि गोरख और उसके भाई ने इन दोनों को पकड़वाया है. इसी आक्रोश में इन दोनों ही आरोपियों ने गोरख और उसके भाई को फंसाने के उद्देश्य से चबूतरे पर सो रहे दिव्यांग की पत्थर से मारकर हत्या कर दी. फंसाने के उद्देश्य से गोरख और उनके भाई का नाम पुलिस को बता दिया. बहरहाल अब पुलिस इस पूरे मामले में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.