Left Banner
Right Banner

कोरिया में पार्षद ने खरीदा इनामी कूपन, पहला इनाम PM मोदी के नाम निकला; सांसद पहुंचे बधाई देने

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के नगर पंचायत पटना में दुर्गा पूजा समिति की तरफ से आयोजित इनामी लक्की ड्रा का पहला इनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम निकला। समिति ने पहला इनाम बुलेट बाइक रखा था। पीएम मोदी के नाम पर कूपन भाजपा पार्षद ने खरीदा था। पार्षद को दुर्गा पूजा समिति ने बुलेट दिया है। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने सोमवार को पार्षद के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।

नगर पंचायत पटना की मध्य नगरी दुर्गा पूजा समिति ने लक्की कूपन ड्रा का आयोजन किया था। उस कूपन की कीमत 100 रुपए रखी गई थी। दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन के बाद दुर्गा पूजा समिति ने लक्की ड्रा का परिणाम घोषित किया। दुर्गा पूजा समिति ने सभी कूपन को एकत्र कर एक बच्ची से कूपन उठवाया। इसमें पहला इनाम नरेंद्र मोदी, दिल्ली के नाम निकला।

पार्षद ने खरीदा PM मोदी के नाम पर टिकट

पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर पहला इनाम बुलेट निकलने की घोषणा हुई तो तालियां भी गूंजी और ठहाके भी। आयोजन समिति ने सभी लक्की ड्रा के कूपन को एक साथ संकलित कर सभी के सामने ड्रा कराया। पूरे प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई थी। आयोजन समिति ने कहा कि लक्की ड्रा में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता रखी गई है।

दरअसल, नरेंद्र मोदी के नाम का कूपन नगर पंचायत के पार्षद राजेश सोनी ने खरीदी थी। राजेश सोनी ने 300 रुपए में तीन कूपन खरीदे थे। उन्होंने पहला कूपन “नरेंद्र मोदी दिल्ली” के नाम से, दूसरा “योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश” के नाम से और तीसरा अपने पिता स्व.उमाशंकर सोनी के नाम से लिया था।

सरगुजा सांसद ने दी बधाई

सोमवार को कोरिया प्रवास पर पहुंचे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज पार्षद राजेश सोनी के घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी। चिंतामणि महाराज ने राजेश सोनी को मिले इनामी बुलेट में बैठकर फोटो भी खिंचवाई।

राजेश सोनी ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ को अपना अभिभावक मानते हैं, इसलिए उनके नाम पर कूपन लेने का निर्णय लिया था।

Advertisements
Advertisement