Left Banner
Right Banner

चचेरे भाई ने बहन को मामूली विवाद में पीट-पीटकर मार डाला, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी परिवार सहित फरार

बरेली : जिले मे एक युवक ने अपनी चचेरी बहन को बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

 

थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव पिंदारी अभय चंद्र में आरोपी रिंकू ने अपनी चचेरी बहन 20 वर्षीय शिवानी को मामूली विवाद में पीट-पीटकर मार डाला शिवानी मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत स्थानीय अग्नि शमन केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थी तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली इससे पहले ही आरोपी पक्ष घर पर ताला डालकर भाग गया पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

 

पुलिस के मुताबिक शिवानी अपनी बहन रीना के साथ बुधवार शाम 5:00 बजे गांव के बाहर गौशाला से घर लौट रही थी किसी बात को लेकर शिवानी का उसके चचेरे भाई रिंकू से विवाद हो गया मामूली विवाद में ही रिंकू ने शिवानी को अपने घर में खींच लिया रीना ने बताया कि रिंकू ने अपने परिवार के सदस्य के साथ मिलकर शिवानी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई उसका आरोप है.

उसने शिवानी को बचाने की कोशिश की तो उसे भी धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया बाद में आरोपी ने उसके ऊपर अंतिम संस्कार का दबाव बनाने लगा लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस आ गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम में पेट के अंदर चोटों की वजह से मौत की पुष्टि हुई है.

मृतका के परिजनों का आरोप है घटना के चार दिन बाद ही पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ रिपोर्ट दर्ज की है.इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है नामजद आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

 

बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी शिवानी

शिवानी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी अग्निशमन केंद्र प्रभारी योगेश कुमार ने बताया उसके अंदर कुछ बड़ा करने की ललक थी प्रशिक्षण के दौरान उसकी कई बार प्रशंसा भी की गई थी.

Advertisements
Advertisement