सनकी शख्स ने तवे से पत्नी और बच्चों को पीटा और फिर कूद गया छत से नीचे…

राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाले रामलाल ने अपने तीन बच्चों और पत्नी पर तवा फेंककर हमला किया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद वह खुद भी घर की पहली मंजिल पर गया और कूदकर जान देने की कोशिश की. फिलहाल सभी घायलों का अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है .

Advertisement

फिलहाल क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि लोहागल गांव से सूचना मिली कि यहां परिवार के साथ रह रहा रामलाल डोली नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मारपीट की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना कर सभी घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया है. घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस को घर में क्लेश और रामलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी मिली है.

थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि रामलाल मजदूरी करता है और परिवार के साथ गांव में किराए पर रहता है. उसने घर में रखे तवे से सभी पर हमला किया था. बाद में उसने घर की छत पर जाकर छलांग लगा दी जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisements