Korba Murder: शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो सनकी युवक ने महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा के श्यांग थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब छिरकुट गांव निवासी इतवारी बाई (55) को धोबिराम मंझवार (23) ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने हत्या इसलिए की क्योंकि वह शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था।

जानकारी के मुताबिक, श्यांग थाना अंतर्गत छिरकुट निवासी इतवारी बाई घर पर अकेली रहती है। गुरुवार की सुबह घर पर थी। इसी दौरान गांव में ही रहने वाला आरोपी 23 वर्षीय धोबी राम मंझवार उसके घर पहुंचा और इतवारी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। इतवारी ने पैसा नहीं होने की बात कहते हुए पैसे देने से इनकार किया। इसके बाद आरोपी इतवारी बाई के साथ गाली गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर उसे आरोपी ने डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं, पड़ोस में रहने वाली बीर सिंह मंझवार को जब चिल्लाने की आवाज आई तो वह मौके पर पहुंचे। जहां इतवारी खून से लथपथ पड़ी थी। जिसके बाद पुलिस की सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements
Advertisement