बरेली में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक साथी फरार

बरेली की फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के पुरस्कार घोषित बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बदमाश का एक साथी भागने में सफल हुआ.

Advertisement

 

बदमाशों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद

 

एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट व चोरी के दो अभियुक्त जिनके कुछ साथी इज्जतनगर पुलिस व भुता पुलिस ने पकडे है, उन्ही के समूह के दो बदमाश पैदल एएनए रोड वाले रास्ते से हाईवे की तरफ जा रहे है. बदमाशों के पास तमंचा और चाकू है. मुखबिर की सूचना पर थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम ग्राम अगरास से एएनए वाले मार्ग पर पहुंचे तो दो बदमाश जिन्होने पुलिस टीम को आता देख जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त शेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम बारीनंगला थाना कैन्ट जिला बरेली पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल अवस्था में बदमाश को एक तमंचा, 03 खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 कान की बाली व 28,300 रुपए सहित गिरफ्तार किया है. जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

 

एक बदमाश भागने में हुआ कामयाब

 

एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वही एक बदमाश राहुल शर्मा उर्फ टीनू पुत्र राजेन्द्र निवासी छोटी बाजार खलीलपुर थाना सीबीगंज मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा पर 25 फरवरी को एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था.

 

बदमाश के खिलाफ दर्ज है गंभीर धाराओं में 6 मुकदमे

 

फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जिस कुख्यात अपराधी शेर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया है, उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं. यह अपराधी हत्या, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित था. पुलिस ने शेरा के पास से एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस (315 बोर), दो सोने की बालियां और 28,300 रुपए बरामद किए हैं.

 

मुठभेड़ में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल

 

गिरफ्तारी में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, योगेश कुमार, पुनीत मेहरा, पंकज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस अपराधी के फरार साथी की तलाश कर रही है.

Advertisements