जसवंतनगर/इटावा : भोगनीपुर गंग नहर से निकला मगरमच्छ एक घर में घुस गया जिससे काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई.
बलरई स्थित भोगनीपुर गंग नहर के किनारे विकास नगर मोहल्ला बसा हुआ है जहां विनोद महेरे उर्फ खन्ना का घर है. रात को सभी परिजन सोए हुए थे सुबह जब गृह स्वामी की आंख खुली तो देखा कि गंग नहर में से निकलकर एक मगरमच्छ उनके घर में घुस आया है. जिससे घर में अफरातफरी मच गई.
दहशत में आए घरवालों ने वन विभाग को सूचना दी तो वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गए तब कहीं जाकर घर वालों को चैन की सांस आई. क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कुमार सिंह सिसौदिया के निर्देशन में पहुंची टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया.
फॉरेस्ट सेक्शन ऑफिसर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि रेस्क्यू टीम में संजीव चौहान, रतन तिवारी, वन दरोगा ज्ञानेश कुमार, वनरक्षक सचिन कुमार, वाचर डालचंद्र व बुद्धा सिंह शामिल रहे. मगरमच्छ पूरी तरह स्वस्थ था सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे नदी में छोड़ दिया गया है.