मरे ऊंट को देखने हाईवे किनारे जमा हो गई भीड़, तेज रफ्तार कार ने ले ली इसमें खड़े एक युवक की जान

महू-नीमच हाईवे पर नामली में स्थित रेलवे ओवरब्रिज व पंचेड़ फंटे के बीच सड़क पर पड़े मृत ऊंट को देखने के लिए लोग जमा हो गए। इसी बीच वहां से गुजर रही तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। इससे बिजली कंपनी में कार्यरत लाइनमैन (युवक) की मौत हो गई तथा एक अन्य युवक घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए वड़ोदरा (गुजरात) ले गए है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार रविवार की रात नामली के पंचेड़ फंटे से कुछ दूरी पर हाईवे पर सड़क पर एक ऊंट मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके आसपास सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड्स भी लगवाए गए थे। कुछ लोग मृत ऊंट को देखने पहुंचे थे तथा उसके आसपास खड़े हुए थे।

दोनों वहां रूके थे

वहां से गुजर रहे बिजली कंपनी के लाइनमैन 47 वर्षीय विक्रम जाट पुत्र राजाराम जाट निवासी ग्राम घटवास व किराना व्यापारी 26 वर्षीय बबलू जायसवाल निवासी ग्राम पलदूना भी वहां रूके थे।

इसी बीच रतलाम से जा रही कार (एमपी-43/सीबी-2261) ने ऊंट के पास खड़े विक्रम जाट व बबलू जायसवाल को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। नागिरकों व पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर विक्रम जाट व बबलू जायसवाल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां विक्रम जाट को मृत घोषित किया गया। वहीं बबलू जायसवाल को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। उसे स्वजन इलाज के लिए वड़ोदरा ले गए।

एयरबैग खुले, कार क्षतिग्रस्त

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज गति से आई थी तथा टक्कर लगने से बबलू जायसवाल करीब 25 फीट दूर जा गिरा था। वहीं कार डिवाइडर पर चढ़ कर क्षतिग्रस्त हो गई। कार के एयरबेग खुल गए थे, इस कारण कार सवारों को चोट नहीं आई। कार में कितने लोग सवार थे, यह पता नहीं चल पाया है।

हाईवे पर ऊंट कहां से आया तथा उसकी मौत कैसे हुई, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसआई केके पटेल ने बताया कि ऊंट की मौत कैसे हुई, यह पता नहीं चला है। कार जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है। सोमवार को विक्रम जाट के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके स्वजन को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisements