Vayam Bharat

बीाजपुर में फिर IED विस्फोट, एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकले सीआरपीएफ जवान का पैर आईईडी पर पड़ा

बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हुआ है. घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

एरिया डॉमिनेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट: बीजापुर पुलिस के मुताबिक IED ब्लास्ट महादेव घाट इलाके में हुआ है. सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम शनिवार सुबह एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली थी. गश्त के दौरान सीआरपीएफ जवान ने अपना पैर प्रेशर आईईडी पर रख दिया. जिससे विस्फोट हो गया और जवान घायल हो गया.

बस्तर में लगातार हो रहा IED विस्फोट:

शुक्रवार को नारायणपुर जिले में दो जगहों पर नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.

शुक्रवार को सुकमा में डीमाइनिंग के दौरान कोंटा और गोलापल्ली के बीच बेलपोच्चा के पास जवानों ने 10 किलो का IED बरामद किया. जिसे जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज किया.

गुरुवार को बीजापुर के आवापल्ली में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने आरओपी के दौरान मुरदण्डा के पगडंडी मार्ग से 2 IED बरामद किया. दोनों IED बीयर बॉटल में लगाए गए थे. सुरक्षा बलों ने दोनों आईईडी को बरामद कर नष्ट किया.

सोमवार को बीजापुर में साल का पहला बड़ा आईईडी विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में 9 लोगों की जान चली गई. दंतेवाड़ा डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के 8 जवान शहीद हो गए. जवानों से भरी गाड़ी चला रहे एक ड्राइवर की भी जान चली गई.

Advertisements