जालौन में युवती ने आरोप के एक दिन बाद प्रेमी से मंदिर में की शादी

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था, लेकिन अगले ही दिन उसी युवक के साथ ठड़ेश्वरी मंदिर में सात फेरे लेकर विवाह कर लिया। इस विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, युवती हमीरपुर जिले के राठ कस्बे की रहने वाली थी और उसके परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। युवती ने परिवार की जबरन शादी से असहमति जताई और साफ कहा कि वह केवल अपने प्रेमी चंद्रभान पाल से ही विवाह करना चाहती है। युवती का कहना था कि प्रेमी उससे शादी नहीं कर रहा था, इसलिए उसने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

मंगलवार को युवती ने कालपी कोतवाली में लिखित तहरीर देकर प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस जांच शुरू कर दी गई। लेकिन अगले ही दिन युवती ने अपने प्रेमी के साथ उरई के ठड़ेश्वरी मंदिर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत विवाह संपन्न किया।

मंदिर के महंत ने सभी पारंपरिक रस्में पूरी कराई और सात फेरे लेने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया। विवाह समारोह में कुछ परिचित लोग भी उपस्थित रहे। महंत ने दंपति को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।

विवाह के दौरान ली गई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इनमें युवती और युवक वरमाला पहनाते और सात फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोग इसे “सच्चे प्रेम की जीत” मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे परिवार की असहमति और सामाजिक दबाव से उत्पन्न विवाद के रूप में देख रहे हैं।

जालौन में यह मामला अब चर्चा का मुख्य विषय बन गया है। एक ओर युवती ने अपने प्रेमी के साथ विवाह कर सामाजिक मान्यता दिलाई, वहीं दुष्कर्म की शिकायत और अचानक विवाह होने से कानूनी पहलुओं पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और स्थिति की समीक्षा कर रही है। इस घटना ने समाज में प्रेम, विवाह और पारिवारिक दबाव के मुद्दों पर नई बहस को जन्म दिया है।

Advertisements
Advertisement