धमतरी में हादसों का दिन, दो हादसे में एक की मौत, 12 घायल

धमतरी: धमतरी के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. यहां दो सड़क हादसों में एक बच्ची की मौत और 12 लोग घायल हो गए. पहला हादसा धमतरी नेशनल हाईवे पर हुआ. जब एक पिकअप को कार ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए. घायलों में दो महिलाएं और 10 पुरुष हैं. सभी लोग रामधुनी कार्यक्रम में जा रहे थे तब यह हादसा हो गया. दूसरा हादसा धमतरी के कत्ले गांव के पास हुआ. भाखरा से जगदलपुर जा रहे ट्रक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में पांच साल की बच्ची की मौत हो गई.

Advertisement

टक्कर के बाद पिकअप पलटा: यह हादसा धमतरी में नेशनल हाईवे 30 पर संबलपुर बाईपास के पास हुआ. जैसे ही कार ने पिकअप को टक्कर मारी. पिकअप पलट गया. बताया जा रहा है कि पिअकप में सवार लोग रामधुनी प्रोग्राम के लिए जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ.

रामधुनी के कार्यक्रम मे धरमपुरा जा रहे थे. उसके बाद संबलपुर में हादसा हो गया. पीछे से कार ने पिकअप में टक्कर मार दी. पिकअप में 17 लोग सवार थे. सभी की हालत खराब है-लोमस कुमार साहू, निवासी पंचशील

कुल 12 लोग घायल हैं. जिसमें दो महिलाएं हैं. महिलाओं को हल्की चोटें हैं. अन्य 10 लोगों को ज्यादा चोट लगी है. सभी का इलाज हो गया है. सभी की स्थिति अस्थिर हैं- संजय वानखेड़े, डॉक्टर, जिला अस्पताल

दूसरे हादसे में बच्ची की दर्दनाक मौत: कत्ले गांव के पास एक परिवार बाइक पर राजिम मेला घूमने जा रहा था. तभी भखारा मार्ग से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया. इस हादसे एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. बाइक पर चार लोग सवार थे. बिरेझर चौकी पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम सड़क हादसे की सूचना मिली थी. घटना कल्ले गांव के भाटापारा दुर्गा चौक के पास हुई है. ट्रक जप्त कर ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है.

Advertisements