खंभे से बंधी लाश, लाठियों की बौछार, और इंसाफ की खामोशी: फतेहपुर में भीड़ का कहर

उत्तर प्रदेश :  फतेहपुर जिले में बीती रात बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर जमकर पीटा लेकिन जबरन चोरी की बात कबूलनामें के लिए उसे खम्भे में बांधकर लाठियों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।परिजनों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई. गांव में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और तनाव की स्थिति पैदा हो गई पुलिस ने दम्पत्ति सहित 5 लोगों के खिलाफ नामजद और 3 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया

Advertisement

 

मालवा थाना क्षेत्र के भदवा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय मनोज राजपूत दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था दो महीने पहले उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे गांव बुला लिया था। बताते हैं कि देर रात मनोज घर से खाना खाकर गर्मी लगने पर वह टहलने के लिए बाहर निकाल और अपने चाचा के सिलाई की दुकान चौराहे की ओर जा रहा था इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे बकरी चोर समझ कर बिजली के खंभे में रस्सी से बांधकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीट कर बेदम कर दिया.

 

इस दौरान युवक मनोज रहम की भीख मांगता रहा लेकिन दबंग उसे पीटते रहे.चिल्लाने की आवाज पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया और पुलिस के पहुंचते है आरोपी मौके से फरार हो गए. गम्भीर घायल मनोज को पुलिस ने CHC लेकर गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

मनोज के मौत की खबर लगते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर हमला बोला तो पुलिस ने मोर्चा संभाला और मौके पर भारी पुलिस प्रशासन पहुंच गया और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया.थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया मोहनखेड़ा निवासी जियालाल पत्नी मीरा देवी,रामप्रसाद ,झल्लू , नवल और 3 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

Advertisements