ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां भारतीय मूल के 33 वर्षीय सौरभ आनंद पर पांच लोगों ने माचेते से हमला कर दिया. यह हमला 19 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे एलटोना मीडोज़ के सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर के बाहर हुआ, जब वह दवा लेकर घर लौट रहे थे.
सौरभ ने बताया कि वह फोन पर एक दोस्त से बात कर रहे थे, तभी अचानक कुछ हलचल महसूस हुई. उन्होंने बताया, “मैंने कुछ नहीं सुना… कुछ ही सेकंड में वो मुझे चारों ओर से घेर चुके थे.” एक ने उनकी जेब टटोलनी शुरू की, दूसरा उन्हें लगातार सिर पर मारता रहा और तीसरे ने माचेते निकालकर गले पर रख दिया
सौरभ आनंद ने बताया, “मैंने चेहरे को बचाने के लिए हाथ उठाया, लेकिन माचेते ने मेरी कलाई को काट दिया. दूसरा वार हाथ को चीर गया और तीसरा हड्डी के आर-पार चला गया.” हमले में उन्हें पीठ और कंधे पर भी गहरी चोटें आईं, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ, हाथ की हड्डियां टूटीं और सिर में भी गंभीर चोट लगी.
अजनबी लोगों ने बुलाई एंबुलेंस, अस्पताल में किया भर्ती
गंभीर रूप से घायल सौरभ किसी तरह बाहर निकले और मदद के लिए चिल्लाए. कुछ अजनबियों ने उन्हें संभाला और ट्रिपल ज़ीरो कॉल करके एंबुलेंस बुलवाई. रॉयल मेलबर्न हॉस्पिटल में डॉक्टरों को लगा कि उनका बायां हाथ काटना पड़ेगा, लेकिन कई घंटों की इमरजेंसी सर्जरी के बाद हाथ जोड़ दिया गया. उनकी कलाई और हाथ में स्क्रू लगाए गए हैं. फिलहाल, वह हाथ को हिला नहीं पा रहे और लगातार दर्द में हैं.
दो युवक बेल पर रिहा, एक नाबालिग भी अपराध में शामि
पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक 14 वर्षीय लड़के पर गंभीर चोट पहुंचाने, लूट और गैरकानूनी हमले का आरोप लगा है. उसे 15 अगस्त को जुविनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा. दो 15 वर्षीय युवकों को बेल पर रिहा किया गया है, जबकि चौथे आरोपी पर समन के जरिए चार्ज लगाया जाएगा.
सौरभ ने अपराधियों की रिहाई पर जताई नाराजगी
सौरभ ने बेल मिलने पर नाराज़गी जताई और कहा, “मैं न्याय चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि कोई और इस तरह की तकलीफ से गुजरे.” उन्होंने कहा कि अब वो घर लौटने से डरते हैं और उनकी पार्टनर हॉस्पिटल में उनके पास ही रुकी हैं. यह घटना विक्टोरिया राज्य में बढ़ते Knife Crime और Youth Violence के बीच हुई है. सरकार ने माचेते पर 1 सितंबर से बैन लगाने और बेल नियमों को सख्त करने की घोषणा की है.