Left Banner
Right Banner

मनौना धाम से रहस्यमयी तरीके से लापता हुआ श्रद्धालु, परिवार में मचा कोहराम!

बरेली : आंवला स्थित मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर से एक श्रद्धालु के गायब होने का मामला सामने आया है.मध्य प्रदेश के अलीराजपुर निवासी जवान सिंह अपने परिवार के साथ पन्द्रह जून की शाम को मनौना मंदिर के लिए आए थे.

 

अगले दिन सोलह जून की सुबह नौ बजे जुवान सिंह शौच के ले गए इसके बाद वो वापस नहीं लौटे उनकी पत्नी ने आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. उनकी पत्नी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए पति के नही मिलने के बाद उन्होंने थाना आंवला मे अपने पति के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

 

महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

 

युवक की पत्नी ने पति की जानकारी देने वालों के लिए पचास हजार रुपए के नाम की घोषणा की है.उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को जुबान सिंह के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह मोबाइल नंबर 8085831072, 70 24282570 या 955125647 पर संपर्क करें ।जुबान सिंह का पता 18 भूटीया कुआं अलीराजपुर मध्य प्रदेश है.

 

प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मनोना धाम पर आए एक युवक के वहा से गायब हो जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है.गायब हुए युवक की तलाश में पुलिस ने टीम लगा दी है ।जल्द ही युवक की तलाश कर ली जाएगी.

Advertisements
Advertisement