मैहर : प्रसिद्ध शारदा मंदिर में एक बार फिर श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है.दरअसल, महाराष्ट्र से आए दर्शनार्थी बलराम यादव ने स्थानीय दुकानदारों पर विवाद कर मारपीट का आरोप लगाया है.तह घटना शनिवार शाम की है.
गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार बलराम यादव नागपुर से अपने परिवार के साथ मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर आए थे.स्नान करने के बाद जब वे परिवार के साथ सड़क किनारे अपने वाहन के पास खड़े थे, तभी एक चाय दुकानदार ने गाड़ी हटाने को लेकर बहस शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर दुकानदार के साथी रविकांत सोनी ने बलराम यादव के साथ मारपीट कर दी.
पीड़ितों ने मंदिर पुलिस चौकी में की शिकायत
घटना के बाद डरे-सहमे श्रद्धालु बिना दर्शन किए लौटने को मजबूर हो गए. उसी समय एक स्थानीय मीडिया कर्मी ने हस्तक्षेप कर उन्हें मां शारदा मंदिर पुलिस चौकी तक पहुंचाया.पुलिस ने श्रद्धालु की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया.
शारदा देवी मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में कुछ दुकानदार और कथित दलाल अक्सर दर्शनार्थियों से अभद्र व्यवहार करतें रहते हैं.विरोध करने पर मारपीट की घटनाएं भी होती हैं.
पुलिस प्रशासन पर आरोप है कि वह स्थानीय दबंग दुकानदारों पर नरमी बरतता है.बाहर से आने वाले श्रद्धालु अक्सर शिकायत दर्ज कराए बिना ही लौट जाते हैं।आरोपी दुकानदार के खिलाफ हो रही है जांच
चौकी प्रभारी अरविंद द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालु के लिखित आवेदन पर आरोपी रविकांत सोनी उम्र 35 वर्ष के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है। आगे जांच जारी है.
भक्तों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति की जिम्मेदारी है.मंदिर क्षेत्र में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने और निगरानी सख्त करने की आवश्यकता है.ऐसे दुकानदारों और दलालों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और उन्हें मंदिर परिसर से दूर रखा जाना चाहिए.