रीवा का दिव्यांग युवक मुंबई से रीवा के लिए निकला, रहस्यमय ढंग से लापता…परिवार को अनहोनी की आशंका

रीवा: शहर  के अमहिया थाना क्षेत्र के उर्रहट वार्ड 16 में रहने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति धनेश नामदेव जिसकी उम्र 52 साल है, जिसके मुंबई से रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है. धनेश नामदेव नाम का यह व्यक्ति नवी मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और चार दिन पहले अपने घर रीवा जाने के लिए निकला था, लेकिन अभी तक वापस नहीं पहुंचा है. इस घटना से उसके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है और उन्हें किसी अनहोनी का डर सता रहा है.

जानकारी के मुताबिक, धनेश नामदेव मुंबई के तोरवा, नवी मुंबई स्थित निशा कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था, जहाँ जाली बनाने का काम होता है. वह आनंद मिश्रा नामक व्यक्ति के अधीन काम करता था. धनेश ने हाल ही में अपने सेठ से नौकरी का हिसाब-किताब किया और 1 अगस्त को रीवा में अपने घर वापस लौटने के लिए रवाना हुआ था.

परिवार को उम्मीद थी कि धनेश 2 दिनों में घर पहुँच जाएगा, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी जब उसका कोई अता-पता नहीं चला, तो परिवार की चिंता बढ़ गई. धनेश का फोन भी बंद आ रहा है, जिससे उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिवार वालों ने मुंबई में अपने परिचितों से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

धनेश की शारीरिक अक्षमता के कारण परिवार की चिंता और भी बढ़ गई है. उसका इस तरह अचानक लापता हो जाना कई सवाल खड़े करता है. परिवार ने हर जगह रिस्तेदारो में पता किया पर कही कोई जानकारी नही मिली.

Advertisements
Advertisement