अयोध्या: देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं के खिलाफ राष्ट्रव्यापी गुस्सा अब सड़कों पर उतर चुका है, अयोध्या में विश्व हिन्दू महासंघ के नेतृत्व में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की मौजूदगी में जिलाधिकारी निलिख टीकाराम फुंडे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक नीति बनाने, देशद्रोहियों पर कठोर कार्रवाई करने और सुरक्षाबलों को आधुनिक संसाधनों से लैस कर पूरी छूट देने की मांग की गई.
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने इस मौके पर कहा, “अब सहनशीलता का समय खत्म हो चुका है, आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है, सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कड़े कदम उठा रही है. ” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकी गतिविधियों के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.
विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सोनकर ने कहा कि देशद्रोही तत्वों के लिए अब देश में कोई स्थान नहीं होना चाहिए, उन्होंने सरकार से अपील की कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर बिना किसी देरी के कठोरतम कार्रवाई हो. प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने सुरक्षाबलों को आतंकियों से निपटने के लिए नवीनतम हथियार और संसाधन मुहैया कराने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जब तक सुरक्षाबलों को पूरी स्वतंत्रता और तकनीकी सहायता नहीं मिलेगी, तब तक आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक परिणाम नहीं आएंगे.
ज्ञापन सौंपने के दौरान विहिम के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मृत्युंजय श्रीवास्तव, सागर सोनकर, अंकित सोनकर, उमेश सिंह, दिलीप साहू, विजय शंकर पाण्डेय, रमेश शास्त्री, शेर बहादुर सिंह, दीपक कुमार भट्ट, शिवकरन सिंह, राम सुभाव ललित, रामयज्ञ पाण्डेय और जवाहर सोनकर आदि के नाम शामिल हैं.
ज्ञापन में शहीदों के परिवारों को सम्मानजनक सहायता और सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग रखी गई, सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक युद्ध छेड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान भारत माता के जयकारों और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा.
साफ संदेश था अब आतंक के खिलाफ देशवासी एकजुट हैं और सरकार से त्वरित व कठोर कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं, अयोध्या से उठी यह आवाज अब पूरे देश में गूंजने लगी है.