गया में डॉक्टर को तो सुपौल में सुधा डेयरी के कर्मचारी को मारी गोली, पटना में महिला की हत्या; बिहार में अपराधियों का तांडव

बिहार के गया जिले का शेरघाटी शहर शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात से दहल उठा. यहां घाघर मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों ने जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. तपेश्वर प्रसाद को गोली मार दी. यह हमला लगभग सुबह 9 बजे उस समय हुआ जब डॉक्टर अपने नियमित कार्य के लिए घर से निकल रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली दागी और फरार हो गए.

Advertisement

गोली लगते ही डॉक्टर वहीं गिर पड़े, जिसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल डॉक्टर को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटनास्थल के पास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक हमले के पीछे की मंशा और अपराधियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस दुस्साहसी हमले ने क्षेत्र में डर और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. सवाल यह उठता है कि जब एक प्रतिष्ठित डॉक्टर भी सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे संभव है?

सुपौल में भी अपराधी बेलगाम

वहीं सुपौल में भी अपराधी बेलगाम हैं. यहां के सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक का नाम मनीष है. घटना बीएसएस कॉलेज के पास की बताई जा रही है. मनीष सुधा डेयरी में काम करता है. वह रोज की तरह अपने काम से लौट रहा था, तभी बीएसएस कॉलेज के समीप उसे गोली मार दी गई. गोली युवक के कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तत्काल एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल गोली मारने के कारण और हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने कहा कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा. इलाके में अचानक हुई इस वारदात के बाद से दहशत का माहौल है.

पटना में चोरी के बाद हत्या

बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां बीती रात चोरों के एक गिरोह ने घर में घुसकर चोरी की कोशिश की और विरोध करने पर एक बुजुर्ग महिला की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी तब मिली, जब सुबह मृत महिला शांति देवी के बेटे ने रूम का कमरा खोला.

बेटे ने देखा कि मां निर्वस्त्र अवस्था में मृत पड़ी थी. मृतका के पुत्र नलिनी कांत शर्मा ने बताया कि कुछ अज्ञात अपराधी देर रात चोरी की नियत से घर में घुसे थे. विरोध करने पर उनकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी गई और अपराधी उनके शरीर से गहने लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के साथ साथ फुलवारीसरीफ थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे.

सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने क्या बताया?

पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. एफएसएल टीम भी जांच कर रही है. घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना हत्या का प्रतीत होती है. घर में रखी अलमारी और अन्य सामानों से छेड़छाड़ नहीं की गई है, जबकि महिला के शरीर से गहने गायब हैं. इससे साफ है कि अपराधियों का मकसद केवल जेवरात लूटना था.

सिटी एसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस घटना की हर पहलू पर जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Advertisements