उदयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत रविवार, 24 अगस्त को उदयपुर में एक विशेष ‘संडे ऑन साइकिल अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य लोगों को अपनी फिटनेस के प्रति जागरूक करना और साइकिलिंग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है. यह अभियान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है.
अभियान की शुरुआत सुबह 7:00 बजे फतहसागर के काला किवाड़ से होगी. इसमें साइकिलिंग के साथ-साथ रन एंड वॉक का भी कार्यक्रम होगा. साइकिलिंग रूट काला किवाड़ से शुरू होकर फिश एक्वेरियम तक जाएगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग यहां साइकिलिंग और रनिंग के बाद योगा और जुंबा जैसी गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उमेश ओझा ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस, आर्म्स बटालियन, खेल विभाग, एनसीसी कैडेट्स, स्थानीय साइकिलिंग क्लब, मीडियाकर्मी, दैनिक भास्कर 94.3 एफएम रेडियो, आधार फाउंडेशन और विभिन्न फिटनेस ग्रुप्स के सदस्य शामिल होंगे. शहर के आम नागरिक भी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं.
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक यातायात अशोक आंजणा और सहायक नोडल अधिकारी पुलिस निरीक्षक यातायात शाखा मदन गहलोत होंगे. उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे फतहसागर पाल की मुख्य सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क न करें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके.
यह अभियान ‘फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज’ के संदेश को बढ़ावा देने का एक शानदार प्रयास है. इसका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ और फिट जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है. इस तरह के आयोजनों से शहर में फिटनेस कल्चर को बढ़ावा मिलेगा और लोग अपनी दिनचर्या में साइकिलिंग और अन्य शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. यह कार्यक्रम न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि यह एक सामुदायिक पहल भी है जो विभिन्न समूहों को एक साथ लाती है.