Left Banner
Right Banner

सघन आबादी के बीच मौत का नाला, बच्चे की जान गई, लोग बोले—सुरक्षा चाहिए 

औरंगाबाद: पीड़ित परिजनों से पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. साथ ही हृदय विदारक घटना की जानकारी ली. दरअसल, शनिवार की शाम शहर के टिकरी मुहल्ला में खेलने के दौरान नाले में डूबने से 8 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई थी.

 

24 घंटे के बाद भी बच्चे का शव बरामद नहीं किया गया है. घटना की सूचना पर पूर्व सांसद श्री सिंह ने वार्ड नंबर 15 निवासी मो. रहमद से मुलाकात किया. पूर्व सांसद ने घटना की जानकारी जिलाधिकारी को फोन पर दिया और पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने की बात कहीं. पूर्व सांसद ने कहा कि यह काफ़ी दुखद घटना है.

 

मो. रहमद के 8 वर्षीय पुत्र हमजा पुल पर खेलने के दौरान अनियंत्रित होकर नाले में गिर पड़ा जिसमें उसकी मौत हो गई. नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण अब तक उसका शव नहीं मिला है. जिला प्रशासन एनडीआरएफ की मदद से शव को ढूंढने में मदद करें. उन्होंने कहा कि घटना स्थल काफी सघन आबादी वाला है. स्कूली बच्चे भी उस रास्ते से गुजरते है. ऐसे स्थलों को चिह्नित कर सुरक्षा मुहैया करवाई जाएं ताकि भविष्य ऐसी कोई घटना की पुनरावृत्ति न हो.

 

इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह, भाजपा नेता विनय सिंह, पूर्व प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भरत सिंह, मुन्ना सिंह, शम्स वारसी, मृत्युंजय सिंह उर्फ नेपाली सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisement