मंदसौर जिले में रविवार को एक छापेमारी पूर्व सरपंच के घर से नारकोटिक्स विभाग ने 2 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग बरामद किया है. सूचना पर छापेमारी करने पहुंची नारकोटिक्स विभाग ने घर में चल रहे नशे की फैक्ट्री का खुलासा किया है, जहां से बरामद ड्रग की बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपए बताई गई है.
Bird Flu:’बर्ड फ्लू’ से दहशत में छत्तीसगढ़, रायगढ़ में आनन-फानन में 11000 चूजों और 4356 मुर्गियों को मारकर दफनाया गया
छापेमारी में नारकोटिक्स विभाग के साथ पहुंची पुलिस ने मौके से ड्रग्स बनाने के उपकरण और बाइक बरामद किया है. वहीं, पूर्व सरपंच के घर कुल एक किलो सौ ग्राम सिंथेटिक एमडी ड्रग जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत दो करोड़ बीस लाख रुपए आंकी गई है.
पूर्व सरपंच के घर से 2 करोड़ की सिंथेटिक ड्रग बरामद
मामला जिले गरोठ के आक्या कुंवरपद गांव का है. कुंवरपद गांव के पूर्व सरपंच के घर में चल रही ड्रग फैक्ट्री को नशे का कारोबार होने की सूचना के बाद नारकोटिक्स विभाग ने छापेमारी की और मौके से 2 करोड़ कीमत की सिंथेटिक ड्रग बरामद किया. हालांकि पूर्व सरपंच गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
पूर्व सरपंच मौके से फरार होने में कामयाब हो गया
रिपोर्ट के मुताबिक नारकोटिक्स विंग ने नीमच में बाइक सवार बालसिंह और कमलेश से ड्रग पकड़ी थी, जिसने पूछताछ में यहां कारखाना चलने की जानकारी दी थी. जिसके बाद नारकोटिक्स विंग ने यह कार्रवाई की, लेकिन भनक लगते ही पूर्व सरपंच दिनेश मोहेले मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.