लखीमपुर खीरी: पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में लखीमपुर के दवा व्यापारी असीम पुरी की मौत हो गई. दवा व्यापारी बिजनौर से पुरानी कार खरीदकर घर लौट रहे थे. गजरौला थाना क्षेत्र में एक ढाबे की समीप उनकी कार डीसीएम से टकरा गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लखीमपुर के कोतवाली सदर के घोसियाना रोड कपूरथला निवासी आशीष पुरी ने बताया कि उनके भाई असीम पुरी बिजनौर गए थे. रात के समय कार से घर लौट रहे थे. कार को मोहल्ला कपूरथला निवासी आलोक श्रीवास्तव चला रहे थे. रात करीब 12:20 बजे पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे पर हिमाचल ढाबा के समीप उनकी कार डीसीएम की चपेट में आ गई.
हादसे में असीम पुरी की मौत हो गई. चालक आलोक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. सूचना पर मृतक के परिजन भी आ गए. डीसीएम में जानवर भरे थे, गजरौला पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है.
मृतक के भाई आशीष ने डीसीएम चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. बताया कि चालक ने लापरवाही से डीसीएम चलाते हुए भाई की कार को टक्कर मार दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.