खैरागढ़ रक्षित-आरक्षित में पदस्थ आरक्षक सुरेन्द्र यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शनिवार को इतवारी बाजार में आरक्षक शराब के नशे में धुत दिखाई दिया। वह डगमगाते कदमों से चल रहा था और राहगीरों से बहस करता नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद SP ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, आरक्षक का दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और वह गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने विरोध किया। जिसके बाद विवाद और बढ़ता गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक को थाने ले गई।
आरक्षक पर गिरी निलंबन की गाज
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी लक्ष्य शर्मा ने तत्काल प्रभाव से सुरेन्द्र यादव को निलंबित कर दिया है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सुरेन्द्र यादव विवादों में आया हो। इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान वह नशे की हालत में बढ़ईटोला चेक पोस्ट पर ड्यूटी करते पकड़ा गया था, जिसके चलते उसे निलंबित किया गया था।