धमतरी जिले के बोडरा गांव में शुक्रवार सुबह एक शराबी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. शराब के नशे में धुत युवक, जितेंद्र यादव, गांव के बीच स्थित नीम के पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या करने के लिए फांसी का फंदा बना लिया।घटना को देख गांववालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस दौरान नशे में धुत उक्त युवक ने पेड़ में चढ़कर घण्टो उत्पात मचाया.
दरअस्ल अर्जुनी थाना क्षेत्र, ग्राम बोडरा के जितेंद्र यादव, उम्र 25 वर्ष।शुक्रवार सुबह गांव के सुलभ शौचालय के पास पेड़ पर फंदा लगाकर करीब डेढ़ घंटे तक बैठा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर सरपंच व अन्य मौके पर पहुंचे।जैसे ही युवक फंदे से झूलने लगा, ग्रामीणों ने तेजी से हस्तक्षेप कर उसे पकड़कर फंदा काटा और नीचे उतारा. ग्रामीणों ने तुरंत युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया; जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत को स्थिर बताया.
वीडियो देखें
ग्रामीणों ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पेड़ पर चढ़कर रस्सी डालते हुए फांसी का फंदा बना रहा था और आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. उधर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.