Vayam Bharat

नशे में धुत शख्स बिजली के पोल पर चढ़ गया, खतरनाक तारों पर लेट गया, फिर हुई जमकर पिटाई

पालकोंडा: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम जिल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पालकोंडा मंडल के एम सिंगापुरम गांव का एक मजदूर शराब पीकर बिजली के पोल पर चढ़ गया और खतरनाक तारों पर जाकर लेट गया. आसपास के लोग यह देखकर भयभीत हो गए. पूरे इलाके में शख्स की करतूत को देखकर हड़कंप मच गया.

Advertisement

शराब पीकर बिजली के पोल पर चढ़कर तांडव करने वाले शख्स का नाम एजाला वेंकन्ना है. वह मजदूरी का काम करता है. शराब पीने के बाद वह नशे में इतना धुत हो गया कि, उसे होश ही नहीं रहा कि, वह गांव के मुख्य केंद्र में स्थित बिजली के पोल पर चढ़ रहा है. उसके इस करतूत को देखकर परिवार वालों ने पहले तो उसे पोल से नीच उतरने को कहा. जब वह नहीं माना तो तीखी बहस शुरू हो गई.

खबर के मुताबिक, बिजली के पोल पर चढ़ने से पहले शराबी शख्स वेंकन्ना ने कथित तौर पर ट्रांसफॉर्मर पर बिजली की सप्लाई बंद कर दी थी, जिससे बिजली के झटके का तत्काल खतरा टल गया.

वेंकन्ना को तारों पर लटका हुआ देखकर चौंके हुए स्थानीय लोग शुरू में डर और अविश्वास से ग्रसित हो गए. कुछ लोग चिल्लाने लगे, जबकि अन्य ने अधिकारियों को सचेत करने की कोशिश की. कुछ समय बाद, उसे सुरक्षित रूप से नीचे उतारा गया और ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की.

Advertisements