छतरपुर । पन्ना मार्ग पर केन नदी के पुल से एक अज्ञात युवक ने छलांग लगा दी, जिसके बाद लगातार युवक की सर्चिंग की जा रही है ।बताया जा रहा है कि अज्ञात युवक मंडला की तरफ से आया और शराब के नशे में पुल पर वाहनों को रोक रहा था, और उसके बाद उसने पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी । काफी देर तक युवक नदी में तैरता दिखाई दिया,और फिर पानी की लहरों के बीच ओझल हो गया, जिसका वीडियो भी पुल पर मौजूद लोगों ने बनाया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुल पर मौजूद स्थानिय कोटवार दीनदयाल और जीतू ने बताया कि युवक शराब के नशे में दिख रहा था और वाहनों को रोक रहा था काफी देर तक पुल पर रहा और इसके बाद उसने नदी में छलांग लगा दी ।सूचना के बाद मौके पर पहुंची बमीठा थाना पुलिस और दूसरी ओर से मंडला थाना पुलिस के द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है एसडीईआरएफ की टीम भी सर्चिंग में लगी हुई है ।लेकिन नदी में पानी का बहाव अधिक होने से सर्च ऑपरेशन में परेशानी जा रही है । वहीं वायरल वीडियो में नदी में युवक तैरता दिखाई दे रहा है , और उससे कुछ दूरी पर एक मगरमच्छ की भी तस्वीर सामने आई है । घटना सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे की है, और लगभग 24 घंटे हो चुके हैं, लेकिन अब तक न ही युवक की तलाश हो पाई है और ना ही अब तक उसकी शिनाख्त हो सकी है। पुल की रेलिंग के पास एक शर्ट और चप्पल भी पड़ीं मिली हैं,माना जा रहा है ये उसी सख्स की हैं जो केन नदी में कूदा और लहरों में समा गया और अब तक रहस्य बना हुआ है।
एएसपी छतरपुर बिक्रम सिंह ने बताया है कि लगातार सर्चिंग जारी है पर अभी तक तलाश नही हो सकी है न ही युवक की शिनाख्त हो सकी है।
यहां देखें वीडियो
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025