सीधी : जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र के चौफ़ाल कोठार में गुरुवार शाम लगभग 4 बजे एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, हिमांशु विश्वकर्मा नामक युवक पर गोलू सोनी ने नशे की हालत में लाठी-डंडों से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में हिमांशु के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण वह बेहोश हो गया.
घटना के तुरंत बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल हिमांशु को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही जमोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी गोलू सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उसकी तलाश में जुट गई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था और किसी बात पर विवाद बढ़ने के बाद उसने हिंसक रूप अपना लिया। पुलिस इस मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उसे हिरासत में लिए जाने की संभावना है.