Vayam Bharat

अब तो सुन लो साहब! जनसुनवाई में कीचड़ सनी सड़क पर लेटकर पहुंचा किसान, दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा

मध्यप्रदेश के खंडवा में जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां फरियाद नहीं सुने जाने पर एक किसान लेटकर हुए जनसुनवाई में पहुंचा. युवक का लेटते हुए लुढ़ककर एसडीएम कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई तक ऐसे ही पहुंचा. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया और इसकी वजह जानने के लिए बेकरार है.

Advertisement

दरअसल सहेजला गांव का श्याम जमनी विवाद को लेकर काफी परेशान था. इसी की शिकायत लेकर वह जनसुनवाई में पहुंचा था. युवक का आरोप है कि दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर उस पर मंदिर बना दिया है. इस मामले की शिकायत युवक ने कई बार प्रशासन को की बावजूद इसके उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके विरोध में युवक ने ये अनोखा रास्ता अख्तियार किया.

कलेक्टर ने दिया काम करने का आश्वासन

युवक ने आगे बताया कि एसडीएम में जमीन के सीमांकन का विवाद चल रहा है, पिछले एक साल से वो लगातार पेशी पर आ रहा है. वहीं पटवारी को रिपोर्ट बनाने का आदेश दिया गया था, लेकिन वह भी रिपोर्ट नहीं बना कर दे रहा है. इस बीच कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने फरियादी श्याम को सीमांकन के लिए 7 से 10 दिन के अंदर काम करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान लेट कर लुढ़कते हुए जनसुनवाई मे आने की बात पर कलेक्टर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा

युवक का का कहना है कि पटवारी की मिलीभगत से दबंगों ने उसकी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है. उसका कहना है कि वह लगातार चार माह से अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट रहा है. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए उसने जमीन पर लेटकर लुढ़कते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी गुहार लगाई. आखिर में जब वह कलेक्टर साहब के सामने पहुंचा तो कलेक्टर ने एक हफ्ते के अंदर उसकी जमीन का सीमांकन कराकर मामले को निपटाने की बात कही. मध्य प्रदेश में राजस्व विभाग का महा अभियान भी चल रहा है , उसके बाद भी जमीनी प्रकरण अभी भी लंबित है

सड़क पर लुढ़ककर जाते युवक का वीडियो वायरल

कीचड़ भरी सड़क पर लुढ़ककर जाते युवक पर हर आने जाने वाली की नजर पड़ी, इस बीच रुक-रुककर लोग युवक को देख रहे थे. उसके कपड़े पूरी तरह से कीचड़ में सन गए थे. रास्ते में कई जगहों पर गड्ढे थे. पत्थर पड़े थे. गाड़िया आ जा रहीं थी. बावजूद इसके युवक विरोध दर्ज कराने कार्यालय पहुंचा.

Advertisements